Pm Kisan Installment 12th Date 2022: यदि बात करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 10वीं किस्त की तो यह पैसा किसानों को बहुत जल्द ही उनके खाते में भेज दी जाएगी लेकिन इसके लिए किसानों को कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है । केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in से मिली जानकारी से यह पता चला है कि पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त pm Kisan 12th installment किसानों के खाते में अगस्त से नवंबर के बीच कभी भी जमा हो सकती हैं , लेकिन इसके लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना भी होगा जैसे कि उनका आधार कार्ड लिंक है या नहीं और उसका स्टेटस क्या है ?
PM kisan Yojana की आठवीं किस्त बीते महीने ही जारी की गई है. केंद्र सरकार ने देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये आठवीं किस्त के रूप में जारी किए हैं. PM kisan Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. किसानों के खाते में यह रकम 2,000 रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है. योजना की हर किस्त चार माह के अंतराल पर जारी की जाती हैPM Kisan Status कोई किसान की वेबसाइट पर farmers corner मैं जाकर खुद अपना रजिस्टर कर सकते हैं इसी फार्मर कॉर्नर में किसान अपने आधार देता बे इसके आधार पर अपना डाटा अपडेट कर सकते हैं किसान फार्मर कॉर्नर में ही अपनी भुगतान की स्थिति भी जांच सकते हैं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कब तक आएगी 12वीं क़िस्त ? – ✔️ इस स्कीम की 12वीं क़िस्त की बात करें तो हर साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक आ जाती है। – ✔️ दूसरी किस्त की बात की जाए तो 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच आ जाती है। – ✔️ तीसरी किस्त की बात करी तो 1 सितंबर से 31 मार्च के बीच आ जाती है। – ✔️ मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना को शुरू किए हैं जिससे आम किसान को ₹2000 4 महीने पर मिलेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट 2022 ऑनलाइन कैसे देखें। – ✔️ पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। – ✔️ होम पेज पर मेनू पाठ देखिए और यहां फार्मर कॉर्नर पर जाए। – ✔️ यह लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें। – ✔️ इसके बाद अपना राज से वह जिला उप जिला ब्लाक और ग्राम पंचायत दर्ज करें। – ✔️ इतना भरने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट। यह पहली बार होगा जब पूर्वी को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। पश्चिम बंगाल एस्टेट बिल गेट में किसानों की पहली किस्त आज अगर आप pm किसान चेक करना चाहते है किस्त की स्थिति तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़ना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
Level 4
– ✔️ New Farmer Registration – ✔️ Edit Aadhaar Failure Records – ✔️ Beneficiary Status – ✔️ Status of Self Registered/CSC Farmers – ✔️ Beneficiary List – ✔️ Updation of Self Registration – ✔️ Download PMKISAN Mobile App – ✔️ Download Kisan Credit Card (KCC) Form pm Kisan beneficiary status क्या होता है और कैसे देखा जाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री द्वारा किसान भाइयों को साल में ₹6000 दे जाती है जिसके लिए प्रत्येक किसान रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उसके बाद pm Kisan beneficiary status के स्थिति जानने को बेकाबू रहते हैं। और अपना नाम pm Kisan beneficiary status के जरिए देखना चाहते हैं यही एक आम तरीका है जिससे pm Kisan beneficiary status की जांच कर सकता है। Kisan status क्या होता है और फायदे क्या है आपको बता दें कि Kisan status जांच तभी की जाती है जब किसान भाई कहीं रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उसके बाद ही जाकर Kisan status की चार्ज करते हैं हालांकि मैं आपको बता दूं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत Kisan status भी देखा जा सकता है लेकिन सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चालू की है जिसके तहत कोई भी योजना के लिए Kisan status जांच कर सकते हैं धन्यवाद।