5g launch in india city list ,Airtel 5g service launch in india ,jio 5g network launch in india 5g service providers in india
PM Narendra Modi 5G service lunch in India:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में 5g services को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही लोगों का इंतजार भी खत्म होगा. 5G नेटवर्क पर आपको बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा. 4G के मुकाबले इस पर 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी ,airtel 5g service launchairtel 5g service launch
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5g services लॉन्च हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 की शुरुआत करते हुए देश में 5g services भी लॉन्च की है. इसके साथ ही देश के कई शहरों में 5G की सर्विस मिलने लगेगी. लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जहां जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी
Airtel ने इन शहरों में शुरू की 5G Service
जहां आप देख सकते हैं कि आपको कैसे 5G का सिग्नल नजर आएगा. आप चाहें तो फोन की सेटिंग में बदलाव करके 5G नेटवर्क पर अपग्रेड भी कर सकते हैं. एयरटेल ने दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, बैंगलुरु, सिलिगुरी, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में 5G सर्विस की शुरुआत की है. 5g network launch in india
किन किन लोगों को मिलेगी 5G Service?
5g service providers in india 5G: यूज करने के लिए आपको नए सिम कार्ड की जरूर फिलहाल नहीं होगी. आप अपने पुराने सिम पर ही नई सर्विस यूज कर सकेंगे.हालांकि, इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट होना जरूरी है. 5G सपोर्ट ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी. 5g network launch in india
भारत में लॉन्च हुए बहुत से मोबाइल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले के हैं. ऐसे में आपको चेक कर लेना चाहिए कि आपके फोन में कौन-कौन से बैंड्स मिलते हैं और आपका ऑपरेटर किन बैंड्स पर सर्विस प्रोवाइड करेगा. when will 5g launch in india

किसी किसी यूजर्स को नहीं दिख रहा 5G नेटवर्क का ऑप्शन jio 5g service launch ,jio 5g service launch
वहीं कुछ स्मार्टफोन्स में 5G का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है. ऐसे ही एक यूजर के पास OnePlus Nord 2 5G फोन है.यूजर की शिकायत है कि उसके फोन में 5G नेटवर्क का ऑप्शन नहीं आ रहा है. अगर आप भी इस तरह की किसी दिक्कत से परेशान हैं, तो आपको एक बार फोन का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करना चाहिए. 5G service lunch in india ,5g service launch
इसमें क्या होगा नया?
ऐसा नहीं है कि 5G नेटवर्क पर आपको सिर्फ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा. ये इस सर्विस का मात्र एक पहलू है. 5G नेटवर्क पर आपको हाई स्पीड डेटा के अलावा, बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी नए नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा के अलावा बेहर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी. कुल मिलाकर इस नेटवर्क पर आपको टेलीकॉम एक्सपीरियंस बेहतर होगा
अगर आप सभी को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो ” इस पेज Votemark.org को Follow कर लीजिए 🙏 अगर इस आर्टिकल मैं आपको कुछ गलत लगे तो आप नीचे 👇Comment सेक्शन मैं Comment करके बता सकते हैं 👇👇👇
🙏 धन्यवाद🙏
👇इससे जुड़े और भी आर्टिकल पढ़े 👇
- Jio 5G Service :- 2023 से पहले पुरा देश में उपलब्ध होगा Jio 5G सर्विस, जाने किन किन शहरों में दिवाली से पहले आएगा
- Jio Recharge Plan : जिओ का सबसे सस्ता प्लान खरीद परJio Recharge Plan दे रहा है Free , जानिए कैसे?
- IAS Interview Questions: 1- लडकिया 18 साल के पहले नही देती है बताओ क्या?,2-क्या करने से बच्चे निकलते है?